Maharajganj

गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर स्कूल बस व बोलेरो के बीच भिड़ंत, दो छात्राएं घायल


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
गोरखपुर - महराजगंज मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के भैंसा पुल के पास बुधवार सुबह नौ बजे स्कूली बस व बोलेरो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बस में सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। दोनों आपस में बहन हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। गुरुकुल शिक्षा निकेतन श्यामनगर भैंसी की बस 30 छात्र- छात्राओं को लेकर सुबह नौ बजे के करीब पिपरा खादर की तरफ से आ रही थी। भैंसा पुल के पास  धर्मपुर की तरफ से आ रही बोलेरो एक मोटर साइकिल सवार को बचाने की चक्कर में अनियमंत्रित हो कर बस से टकरा गई। दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान मौके पर चीख- पुकार मच गई। छात्र, छात्राओं की पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। बचाव कार्य में जुट गए। हादसे से सभी बच्चे डरे हुए थे। घटना में घायल छात्राएं आराध्या व वर्तिका श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरा खादर की रहने वाली हैं। अराध्या कक्षा चार व वर्तिका कक्षा तीन में पढ़ती हैं। दोनों को मामूली चोटें आईं। पिता धनंजय शुक्ल दोनों को प्राथमिक उपचार कराकर घर ले गए। भिटौकी चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। दोनों छात्राओं को इलाज के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज